Advertisement


 


 *अलग-अलग चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली एक महिला सहित कुल चार आरोपियों को करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार,* 


 *आरोपियों के कब्जे से 67.450 ग्राम सोने के जेवरात व 50.550 ग्राम चांदी के जेवरात, सैटरिंग की दो प्लेट व लोहे की बैंच के तीन फ्रेम किये गये बरामद,* 


दिनांक 14 अप्रैल 2022 करनाल,                जिला पुलिस करनाल के थाना इन्द्री व सेक्टर-32/33 के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी सेक्टर-09 की पुलिस टीमों द्वारा तीन अलग-2 चोरी की वारदातों को अंजाम देने के मामले में एक महिला सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पहले मामले में कल दिनांक 13 अप्रैल को उप निरीक्षक शमशेर सिंह पुलिस चौकी सेक्टर-09 की अध्यक्षता में टीम द्वारा एक *महिला आरोपी निशा पत्नी हरिदास वासी बसंत बिहार हाल आरके पुरम करनाल* को सेक्टर-09 से गिरफ्तार किया गया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी महिला सेक्टर-09 के मकान नम्बर 1881 में साफ सफाई का काम करती थी। दिनांक 13 फरवरी से 19 फरवरी के दौरान निशा ने उस मकान से घर के सदस्यों की गैर माजूदगी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस वारदात में महिला घर में से 20 हजार रूप्ये की नगदी व सोने के चांदी के कीमती जेवरात चोरी करके मौका से फरार हो गई थी। इस वारदात के संबंध में मकान मालकिन धवि शर्मा के ब्यान पर थाना सेक्टर-32/33 में मुकदमा नम्बर 135 दिनांक 28.02.2022 धारा 380 आईपीसी के तहत दर्ज किया गया था। महिला आरोपी को कल ही पेश अदालत करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था। दौराने रिमाण्ड महिला से गहनता से पूछताछ की गई। जिसने पूछताछ में बताया कि वह उक्त मकान में काफी समय से साफ सफाई का काम करती थी। जिसके कारण उसको घर में रखी सभी वस्तुओं के बारे में जानकारी थी। उसने बताया कि उसने पास पहनने के लिये गहने नही थे। उसने अपने इसी शौक को पूरा करने के लिये चोरी की वारदात को अंजाम दिया दिया था और चोरी करने के बाद मौका से फरार हो गई व जेवरात को एक जगह पर झाडियों में छुपा दिया था। *दौराने रिमाण्ड महिला के कब्जे कब्जे से 67.450 ग्राम सोने के जेवरात व 50.550 ग्राम चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं।* 



  -दूसरे मामले में उप निरीक्षक जगदीश थाना इन्द्री की अध्यक्षता में टीम द्वारा *दो आरोपियों शिवम पुत्र राकेश व काला पुत्र सुरेश वासियान वार्ड न0.4 इन्द्री* को ब्याना से गिरफ्तार किया गया था। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों द्वारा दिनांक 12 अप्रैल की रात को मटक माजरी की गऊशाला में से सेटरिंग की दो प्लेट चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में शिकायतकर्ता अभिषेक कम्बोज के ब्यान पर थाना इन्द्री में मुकदमा नम्बर 274 दिनांक 13.04.2022 धारा 379 के तहत दर्ज किया गया था। पूछताछ में आरोपियों द्वारा खुलासा किया गया कि वह नशा करने के आदी हैं और उन्होने नशा पूर्ति के लिये ही चोरी की उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया था। *जिसके बाद आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा दोनों प्लेट बरामद की गई।* 



  -तीसरे मामले में उप निरीक्षक रामकरण थाना इन्द्री की अध्यक्षता में टीम द्वारा *एक आरोपी विक्की पुत्र नसीब सिंह वासी वार्ड न0.5 इन्द्री* को चोरी करते हुये मौका से गिरफ्तार किया गया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी द्वारा दिनांक 13 अप्रैल को सरकारी स्कूल इन्द्री की छत से लोहा व अन्य सामान चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में स्कूल के चौकीदार के ब्यान पर थाना इन्द्री में मुकदमा नम्बर 274 दिनांक 13.04.2022 धारा 379 आईपीसी के तहत दर्ज किया गया था। पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह नशा करने का आदी है और उसने अपने दूसरे साथी कर्ण चौपडा वासी वार्ड न0.9 के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी कर्ण चौपडा मौका से फरार हो गया था और आरोपी विक्की पकडा गया था। *जिसके बाद आरोपी की निशानदेही पर स्कूल के पीछे से बैंच के तीन फ्रेम बरामद किये गये हैं।* दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। महिला सहित चारों आरोपियों को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 


 *कुल बरामदगीः- 67.450 ग्राम सोने के जेवरात व 50.550 ग्राम चांदी के जेवरात, सैटरिंग की दो प्लेट व लोहे की बैंच के तीन फ्रेम।*

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट






......


No comments:

Post a Comment