Advertisement

लाखो रुपयों की हिरोईन सहित दो वयक्ति काबू ।

 


जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत लगातार कारवाई करते हुए बाहद रकबा मंडी डबवाली से दो वयक्तियो के कब्जा से लाखो रूपयों की 50 ग्राम हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है!

पकडे गये वयक्तियो की पहचान संदीप पुत्र हंसराज वासी कीर्तिनगर सिरसा वा रवि पुत्र राजकुमार वासी कबीर बस्ती वार्ड न.9 रानिया हाल वार्ड न. 7 डबवाली के रूप में हुई है । 

                 इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए कालांवाली प्रभारी सब इन्स्पेक्टर *श्री राजपाल सिंह* ने बताया कि SI दलीप सिंह के नेतृत्व में एक टीम गस्त पड़ताल जुराइम के दौरान नजदीक पंचमुखी महादेव मंदिर शिव चौक मंडी डबवाली मौजूद थी तो सामने से दो नौजवान वयक्ति आते दिखाई दिए जो सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर मुड़कर जाने लगे तो शक की बिनहा पर उप निरीक्षक दलीप सिंह ने साथी मुलाजमान की मदद से दोनो व्यक्तियों को क़ाबू करके नाम पता पूछा और राजपत्रित अधिकारी श्री ओमप्रकाश BDPO ओढ़ा की मौजूदगी में पकड़े गए व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो पकड़े गए  दोनो वयक्तियो के कब्जा में से 50 ग्राम हेरोइन बरामद बरामद हुई ।

जिस पर पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नंबर.....दिनांक 02.04.2022 धारा 21/61/85 NDPS एक्ट थाना शहर डबवाली में दर्ज करके आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है ।

No comments:

Post a Comment