पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन के नेतृत्व मे गैरकानूनी धंधा करने वालो के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रानिया रोड सिरसा क्षेत्र से 9 व्यक्तियों को 3 लाख 15 हजार 500 रूपये की जुआ राशी सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान सुभाष पुत्र घीसाराम, राजकुमार पुत्र गोधूराम निवासियान खैरा खुर्द थाना सरदूलगढ़ जिला मानसा, नरेश कुमार पुत्र पूर्ण चंद निवासी वार्ड नंबर 13 रानियां, हेतराम पुत्र रामलाल निवासी सांघा थाना सरदूलगढ़ जिला मानसा, मंगल सिंह पुत्र बिल्लू सिंह निवासी बस स्टैंड रोडी, हीरालाल पुत्र फूल सिंह निवासी गली नंबर 3 बेगू रोड सिरसा, हैप्पी पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी रानियां,सुरेंद्र पुत्र सतपाल निवासी वार्ड नंबर 6 रानियां व अरविंद कुमार पुत्र राजाराम निवासी मैहणा खेड़ा जिला सिरसा के रूप में हुई है ।
उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस की एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान रानियां रोड सिरसा क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान महत्वपूर्ण सूचना मिली की रानिया रोड सिरसा क्षेत्र में कुछ लोग ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं उक्त सूचना को पाकर पुलिस पार्टी ने दबिश देकर 9 लोगों को 3 लाख 15 हजार 500 रूपये की जुआ राशि के साथ काबू कर लिए । सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
No comments:
Post a Comment