ऐसा एक ताजा मामला प्राप्त जानकारी के यूपी के आगरा जिले के थाना सदर के अंतर्गत बीते रविवार की शाम करीब 7 बजे बलेनो गाड़ी स्वामी सचिन कुशवाहा पुत्र श्री प्रमोद कुशवाहा निवासी ताल सेमरी थाना सदर बाजार जनपद आगरा अपनी बहिन कुसुम उर्फ लक्ष्मी की लग्न सगाई लेकर देवेश पुत्र श्री भूपेंद्र सिंह कुशवाह निवासी गायत्री विहार फेस-1, थाना सदर बाजार, जनपद आगरा के यहां सगाई के कार्यक्रम हेतु प्रयाग मिलन वाटिका मैरिज होम निकट एसएस पब्लिक स्कूल के पास अपनी बलेनो गाड़ी संख्या यूपी 80 BE 5225 खड़ी कर मैरिज होम में अंदर कार्यक्रम में शामिल होने चला गया।
तभी कार्यक्रम में पहुंचे रिश्तेदारों ने देखा कि बलेनो गाड़ी से अचानक आग की लपटें उठने लगी है। आग की लपटों को देख वहां अफरातफरी मच गई व कार्यक्रम में पहुंचे लोग इधर उधर दौड़ने लगे तभी अचानक वहाँ पहुंचे एडीजी आगरा जोन पुलिस ऑफिस में तैनात आरक्षी राजकुमार ने साहस दिखाते बड़ी सूझबूझ के साथ अपनी जान जोखिम में डालकर उक्त गाड़ी की आग को मिट्टी व पानी डाल बुझाने लगे सिपाही के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था
कि अगर आग पर काबू न पाया होता तो कार्यक्रम में पहुंचे सैकड़ो लोगो की जान को खतरा हो जाता लेकिन जांबांज सिपाही के साहस व सूझबूझ से बड़ी घटना होने से टल गई गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है! वहां मौजूद लोगों ने सिपाही की काफी प्रशंसा की व उज्ज्वल भविष्य की कामना की सलाम साथी द्वारा ऐसे ही पुलिसकर्मियों को सम्मान किया जाता है सलाम है ऐसे इनके जज्बे को सलाम खाकी से आमीन अहमद के साथ कैलाश की रिपोर्ट आगरा
@Salam Khaki
8010884848
7599250450


No comments:
Post a Comment