ज़िला की एन्टी नारकोटिक सेल सिरसा ने नशा तस्करों व अन्य संगीन अपराधों पर कार्यवाही करते हुए मुख़बरी के आधार पर नियम अनुसार एक व्यक्ति कृष्ण कुमार पुत्र परमार वासी रविदास नगर रेगर बस्ती रानियाँ रोड़ सिरसा के घर की तलाशी अमल में लाई जा रही थीं तो उपरोक्त आरोपी व बिमल पत्नी कृष्ण व दो तीन अन्य महिला व सचिन पुत्र सोनी राम , सोनी पुत्र परमार , रँगा पुत्र जयसिंह सतपाल ठेकेदार पुत्र कालूराम, वासियां उपरोक्त, जो पहले से ही घर मे मौजूद थे जिन्होंने ने पुलिस पार्टी को देखकर मार दिया -2 का शोर मचाना शुरू कर दिया व महीलाओं ने अपने कपड़े फाड़ने सुरू कर दिये व पुलिस पार्टी पर हमला बोल दिया, जिस पर आरोपी कृष्ण कुमार ने मौका का फायदा उठा कर अपने जेब से हेरोइन का लिफाफा निकाल कर फेंक दिया , व शोर सुनकर आए , बाहर गली में खड़े अन्य 35/40 लोगों की मदद से उपरोक्त सभी आरोपी घर से बाहर निकलने में कामयाब हो गए व पुलिस पार्टी को घर मे ही रोककर बाहर से घर का दरवाजा बंद करके बन्दी बना लिया व मौका से फ़रार हो गये |
घटना की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस चोंकी इंचार्ज सब्जी मंडी ने मौका पर आकर पुलिस पार्टी को बाहर निकाला व रेडिंग पार्टी के इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार ने नियम अनुसार नियुक्त किये गये राजपत्रित अधिकारी को फोन पर सूचित किया व हालात बारे अववत करवाया व मौका पर आने का आग्रह किया
जिस पर राजपत्रित अधिकारी मौका पर आने के बाद बरामदा हेरोइन का कम्प्यूटर कंडा से वजन किया तो 7.24 ग्राम हेरोइन हुई , जिस पर उपरोक्त सभी आरोपियों पर नियम अनुसार कार्यवाही करके मुकदमा नंबर 00 दिनांक 09/04/2022 धारा 21/61/85 NDPS Act & 341,342,186,332,353,189, ipc थाना शहर सिरसा मे दर्ज करके, आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment