बरवाला से अग्रोहा रोड पर स्थित अनाज के गोदाम के पास बिजली की लाइन पर काम कर रहे बिजली विभाग के लाइनमैन को बिजली का करंट लगने पर डायल 112 की गाड़ी ERV 319 ने तुरंत प्रभाव से नागरिक अस्पताल बरवाला में भर्ती करवा उसकी जान बचाई।
डायल-112 की ERV 319 पर तैनात ESI जय सिंह ने बताया कि ERV 319 की पुलिस टीम को सूचना मिली कि बरवाला से अग्रोहा रोड पर स्थित अनाज के गोदाम के पास बिजली की लाइन पर काम कर रहे बिजली विभाग के लाइनमैन को बिजली का करंट लगा है और वह बिजली के खंभे पर लटका हुआ है। जिस पर ERV 319 पुलिस टीम बिना समय गवाए जल्द से जल्द मौका पर पहुची। ESI जय सिंह, सिपाही राजेश व SPO कर्मबीर ने मिलकर उसे बिजली के खंभे से नीचे उतार, तुरंत प्रभाव से ERV गाड़ी में नागरिक अस्पताल बरवाला पहुचा उसकी जान बचाई। मिली जानकारी के अनुसार उपरोक्त व्यक्ति बरवाला निवासी पवन, बरवाला बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर तैनात है। और बिजली की लाइन ठीक करने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ा था। जिसे वहाँ बिजली का झटका लगा।
No comments:
Post a Comment