गांव लाडवा में जहरीले पदार्थ का सेवन किये एक व्यक्ति को डायल 112 की गाड़ी ERV 318 ने तुरंत प्रभाव से नागरिक अस्पताल में भर्ती करवा उसकी जान बचाई।
डायल-112 की ERV 318 पर तैनात ESI योगेंद्र सिंह ने बताया कि ERV 318 की पुलिस टीम को सूचना मिली कि गांव लाडवा में एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ निगल लिया हैं । जिस पर ERV 318 पुलिस टीम बिना समय गवाए जल्द से जल्द मौका पर पहुच, उसे ERV गाड़ी में डाल 18 मिनिट के दौरान ही नागरिक अस्पताल पहुचा उसकी जान बचाई। मिली जानकारी के अनुसार युवक में घरेलू विवाद के कारण जहरीले पदार्थ का सेवन किया था। इससे पहले भी ERV पुलिस टीम ने कुछ दिन पूर्व हिसार आदमपुर रेलवे लाइन पर सुसाइड करने पहुंची एक युवती की जान बचाई थी। इसके अलावा गांव बाड्या ब्राह्मण में एक युवक फांसी लगाकर सुसाइड करने का प्रयास कर रहे युवक की जान बचाई थी।
No comments:
Post a Comment