Advertisement

डबवाली पुलिस को देख वापिस मोड़ मोटरसाइकिल लगा भगाने, हुआ बन्द,पहूंचा जेल, क्यो ?

 


पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान "ऑपरेशन क्लीन" के  तहत कार्रवाई करते हुए जिला की शहर डबवाली थाना पुलिस ने गश्त व चेकिंग के दौरान गांव देसूजोधा क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को  3 किलो डोडापोस्त के साथ काबू किया है । इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए शहर डबवाली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि पकड़े  गए व्यक्ति की पहचान लखबीर सिंह पुत्र बलराज सिंह निवासी देसूजोधा जिला सिरसा के रुप में हुई हैं । 

उन्होंने बताया कि शहर डबवाली थाना की देसू जोधा पुलिस चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान गांव देसू जोधा क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति आता दिखाई दिया  जिसने सामने  पुलिस  पार्टी को देखकर  मोटरसाइकिल को वापस मोडकर भागने का प्रयास किया तो मोटरसाइकिल अचानक बंद हो गया शक के आधार पर उक्त मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके  कब्जा से 3  किलोग्राम डोडापोस्त  बरामद  हुआ ।

 उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु कर दी है । शहर डबवाली थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान डोडापोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।



No comments:

Post a Comment