*सूचना के अधिकार के प्रति रहें सकारात्मक : यशपाल सिंघल*
*सलाम खाकी न्यूज़
11 अप्रैल 2022 मधुबन: जन-सूचना के अधिकार में मांगी गई सूचना देने के लिए सकारात्मक रहें, सूचना ने देने की मानसिकता छोडक़र जनहित में सही सूचना देने की मानसिकता बनाएं यह उद्दगार हरियाणा के पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त और हरियाणा पुलिस के महानिदेशक रहे भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी श्री यशपाल सिंघल ने आज हरियाणा पुलिस अकादमी में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में व्यक्त किए। वे सूचना अधिकार अधिनियम के तहत नियुक्त प्रथम अपीलीय अधिकारियों, राज्य जन-सूचना अधिकारियों व जन-सूचना अधिकार प्रकोष्ठों के कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा पुलिस अकादमी के पुलिस उप-महानिरीक्षक डॉ अरूण सिंह भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में पंचकूला पुलिस आयुक्तालय, करनाल रेंज तथा अम्बाला रेंज की जन-सूचना अधिकार ईकाईयों से जुड़े 44 अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।
उन्होंने अपने संबोधन में प्रथम अपीलीय अधिकारी के कत्र्तव्यों के बारे में बताया कि अपीलीय अधिकारी को अपील को पढक़र विवेकपूर्ण निपटारा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सूचना का अधिकार हमें सच लिखने, सच प्रस्तुत करने और सच उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित करता है। आवेदनकत्र्ता अपील में तभी आता है जब उससे ज्यादा फीस मांगी गई हो या आधी-अधूरी सूचना दी गई या उसको सूचना देने से मना किया गया हो। यदि तृतीय पक्ष के बारे में सूचना हो तो वह भी अपील कर सकता है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की सुनवाई करके ही अपील का निपटारा किया जाना चाहिए। अपील का सही प्रकार से निपटारा होने से आवेदक व प्रशासन का काफी समय और खर्च बचाने में सफलता मिलती है। उन्होंने कहा कि सूचना प्राप्त करना नागरिक का संवैधानिक अधिकार भी है। सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 इस संवैधानिक अधिकार को प्राप्त करने का एक उपकरण है। उन्होंने प्रतिभागियों को आशवस्त करते हुए कहा कि यदि सद्भावना पूर्वक कार्य किया जाता है तो कार्य करने वाले के विरूद्ध कभी कोई कार्यवाही नहीं की जाती है, इसलिए सद्भावनापूर्वक और खुले मन से सूचनांए उपलब्ध करवाने के लिए तत्पर रहें। उन्होंने कहा कि आवेदक को भी चाहिए कि वह आवेदन में वांछित सूचना के बारे में स्पष्ट रूप से वर्णन करे। इससे सूचना को सही रूप में और कम समय में उपलब्ध कराना संभव होता है। उन्होंने प्रशिक्षण का अवसर प्रदान करने के लिए अकादमी के निदेशक डॉ सीएस राव का आभार भी व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में हरियाणा प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान गुरुग्राम के सीनियर फैकल्टी डॉ राजवीर सिंह ढ़ाका ने जन-सूचना अधिकार अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान की।
अकादमी के पुलिस उप-महानिरीक्षक डॉ अरूण सिंह ने यशपाल सिंघल का स्वागत किया तथा उन्हें एक पौधा भेंट किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक जिला उप-न्यायवादी प्रदीप कुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर अकादमी के जिला न्यायवादी अजय कुमार, जिला उप-न्यायवादी अनिता रानी भी उपस्थित रहे।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह की रिपोर्ट
...
No comments:
Post a Comment