पुलिस धीक्षक श्री लोकेन्द्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार जिला पुलिस हिसार की वाहन चोरी निरोधक पुलिस टीम ने चोरी की गाड़ियों के इंजन व चेचिस नंबर बदलने के आरोप में चक्का जिला सिरसा निवासी संदीप को थाना अर्बन एस्टेट हिसार में IPC की धारा 379/201/419/420/467/468/471/120B के तहत अकित अभियोग संख्या 114 दिनांक 19.04.2021 में गिरफ्तार किया गया है। आऱोपी ने राजेन्द्र उर्फ चन्नी द्वारा होली अस्पताल हिसार और डॉक्टर खुराना क्लिनिक अर्बन एस्टेट के सामने से चुराई गई गाड़ियों के इंजन और चेचिस नम्बर बदले थे। राजेंद्र उर्फ चन्नी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आऱोपी संदीप को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है
No comments:
Post a Comment