Advertisement

व्यापारी पर हमला करने मामले में आखरी दसवा आरोपी गिरफ्तार

*व्यापारी पर हमला करने मामले में आखरी दसवा आरोपी गिरफ्तार*


       पुलिस अधीक्षक श्री लोकेन्द्र सिंह,आईपीएस के निर्देशानुसार लंबित अभियोग में कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस हिसार की वाहन चोरी निरोधक पुलिस टीम ने व्यापारी पर हमला करने मामले में आखरी दसवें आरोपी सेक्टर 14 हिसार निवासी छबीलदास को थाना शहर हिसार में आईपीसी की धारा 341/323/325/120बी/506/308/34 के तहत अंकित अभियोग संख्या 463 दिनाक 30.08.2021 में गिरफ्तार किया गया है।  

     पुलिस चौकी अनाज मंडी हिसार में सेक्टर 14 हिसार निवासी राजीव ने शिकायत दी थी मैं अनाज मंडी हिसार की एसोसिएशन का सचिव हूं। दिनाक 28.08.2021 को मैं स्कूटी पर सवार होकर अनाज मंडी स्थित अपनी दुकान से घर के लिए निकला था जब मैं सेक्टर 14 के अंदर थोड़ी दूर पहुंचा तो पीछे से 122 नंबर दुकान वाले सुशील और सुनील के गनमैन देवीदयाल, मोहित मांडा और अन्य ने मेरी स्कूटी के आगे मोटरसाइकिल से मेरा रास्ता रोक मुझे नीचे गिरा दिया और मुझे यह कहते हुए कि तूने सुशील, सुनील छबीलदास केडिया से गलत पंगा लिया है आज तेरा खेल खत्म कर देगे, मुझे डंडों और नुकीली रस से जानवरो की तरह पीटने लगें । और रिवॉल्वर दिखा मेरा व मेरे परिवार का नाश करने की धमकी भी दी। मेरे चिल्लाने से वहा काफी पब्लिक आने लगी तो वो सभी मोटरसाइकिल पर सवार हो वहा से भाग गए। उसके बाद मैं बेहोश हो गया। मुझे मेरे घर वालो ने अस्पताल में दाखिल करवाया। जहा मेरा इलाज चल रहा है। 

      उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि उपरोक्त अभियोग में पहले 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आऱोपी छबीलदास को पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।

सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्ट सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment