यूथ क्लब एसोसिएशन सिरसा की मुहिम हम सबने ये ठाना है, रक्तदान महादान का संदेश घर- घर पहुंचाना हैं के तहत नशामुक्ति एवं रक्तदान महादान संदेश यात्रा गाँव खैरेकां से अटारी-बाघा बॉर्डर, अमृतसर आज रवाना हुई ।
इस दौरान यात्रा को पुलिस अधीक्षक सिरसा डॉ. अर्पित जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने यूथ क्लब एसोसिएशन की नशामुक्ति अभियान एवं रक्तदान के क्षेत्र निभाई जा रही भूमिका की भूरी भूरी प्रशंसा की। पुलिस अधीक्षक ने कहा प्रशासन समाज से नशे को जड़ से खत्म करने के लिए कृत-संकल्प है और इसमें समाज का सहयोग भी अपेक्षित है। जिस प्रकार से युवा क्लब अपनी भूमिका निभा रहे हैं उसी प्रकार से अन्य समाज सेवी संस्थाएं, गांव के गणमान्य जन, पंचायत सदस्य गण और मातृशक्ति भी अपनी अपनी भूमिका निभाएं तो वह दिन दूर नहीं कि जब समाज पूर्णतय नशामुक्त होगा।
इस यात्रा में जिले के अलग - अलग गाँव से 50 युवा क्लबों के सदस्य भाग ले रहे हैं तथा इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता एवं नशा मुक्त समाज निर्माण का संदेश जन जन तक पहुंचाना है। यात्रा खैरेकां से रवाना होकर जब कालांवाली पंजाब बस स्टैण्ड पहुंची तो लखवीर सोढ़ी के नेतृत्व में कालांवाली के युवाओं और समाजसेवी संस्थाओं ने जोशीले नारों के साथ जोरदार स्वागत किया तत्पश्चात् हरिश सेठी, हरदीप सिंह मट्दादू,खुशी मोहम्मद के नेतृत्व में युवाओं एवं समाज के गणमान्य जनों द्वारा डबवाली बठिंडा चौक पर भी जोशीले नारों और सभी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। बठिंडा में गुप्ता ब्लड बैंक की अगुवाई में यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया।
हरि के पतन से होते हुए,अटारी- बाघा बार्डर श्री अमृतसर साहिब तक पहुंचेगी।
इस दौरान हरमीत गिल,सुशील बिश्नोई, मास्टर संदीप सैनी,सुभाष भाटिया,लवप्रीत खैरेकां,गुरमीत ढाणी- 400 , दयाराम, जसविंदर,बलराम,गुरमेश बुर्ज भंगू ,अजय खुईया नेपालपुर ,पूनम यादव , बलजिंद्र सिंह ,सुभाष सोनी,सुरेंद्र अहमदपुर,संदीप अहमदपुर,अनिल मीरपुर कॉलोनी,लखबीर सिंह सोढ़ी हरप्रीत टीटू ,सोनू कालांवाली ,सुखा सिंह,बिंदर लकड़ावली,सोनू लकड़ावली,अर्श पक्का,इकबाल पक्का
मनवीर पक्का ,रिछपाल मानव,अजय रोलन ,गुरप्रीत रामपुरा विश्नोईयां,जगा हेबुआना,मोहन सोनी,वेद रुपावास,मांगेराम डिंग,राकेश रुपाणा,सुखजीत बणी,राहुल बचेर,राजीव नथोर,सतनाम कुस्सर,हरि घोड़ावाली ,वीरेंद्र ,सतपाल खाजाखेड़ा,रमन रवि खाजाखेड़ा,राजकुमार केलनिया,पवन पेंटर ,आजाद केलनिया,संजय केलनिया,वीरभान झोरड़ नाली,सोनू नथोर ,अनिल पंजुआना ,विक्की इत्यादि यात्रा के दौरान *समाज में नशा कैसे जवानी को खा रहा है, कैसे दिन-प्रतिदिन युवा इसकी गिरफ्त में जकड़े जा रहे हैं यदि हालात इसी प्रकार से बिगड़ते रहे तो फिर ' देशा में देश हरियाणा जित दूध दही का खाना' खाने वाले युवा नहीं बचेंगे इसलिए समय रहते समाज से इस नशा रूपी ज़हर को मिटाना होगा। खून किसी फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता है बल्कि जरूरतमंदों को खून की पूर्ति रक्तदाता की पूरी कर सकते हैं। इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए, रक्तदान से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है। 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है।
इन जौशीले युवाओं ने समाज से नशामुक्ति एवं रक्तदान महादान अभियान में सहयोग करने का आह्वान किया।
No comments:
Post a Comment