Advertisement

इंस्पेक्टर राम मूर्ति की सेवा निवृति के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह आयोजित

 


बड़ागुढ़ा (गुरनैब दंदीवाल) 

क्षेत्र के गांव रोड़ी पुलिस नाका पर रविवार को गांव वासियों द्वारा इंस्पेक्टर राम मूर्ति की सेवानिवृत्ति पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 


कार्यक्रम में रोड़ी थाना प्रभारी निरीक्षक चांद सिंह , इंस्पेक्टर सुधीर मल्हान डबवाली , सब इंस्पेक्टर सत्यवान चौपटा ,सब इंस्पेक्टर बनवारीलाल एस एच ओ सिरसा आदि सहित समस्त पुलिस कर्मियों एवं पूर्व सांसद चरणजीत सिंह, महंत बलदेव दास, सरपंच मेज़र सिंह, बलविंद्र सिंह, जसबिंद्र बिन्दी, बिन्दू शर्मा, गुरमीत सिंह, गुरविंदर सिंह गोल्डी, सतगुरु सिंह , तरसेम सिंह,  नरदेव सिंह, भोला सोनी आदि सहित उपस्थित सभी ने इंस्पेक्टर राममूर्ति द्वारा 38 वर्ष तक हरियाणा पुलिस में सेवाएं प्रदान करने के बाद 31 मार्च को होने जा रही सेवा निवृत्ति के उपलक्ष्य में आयोजित सम्मान समारोह दौरान उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी।


उपस्थित गणमान्य लोगों ने इंस्पेक्टर राम मूर्ति द्वारा रोड़ी में करीब 18 वर्ष तक लगातार सेवाएं प्रदान करने पर किए गए सराहनीय कार्य की प्रशंसा की। 


लोगों ने तारिफ करते हुए कहा कि कोरोना काल दौरान भी उन्होंने बिना परवाह किए बगैर अपनी सेवाएं बाखुबी निभाई और नाका से गुजरते समय वाहन चालकों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूक किया। 


कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी ने उन्हें उपहार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए उनकी लंबी आयु एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई पार्टी दी।जिस पर राममूर्ति ने भी गांव में लोगों द्वारा किए गए सत्कार पर सदैव स्मरणीय रखने की बात कह लोगों का धन्यवाद किया।



No comments:

Post a Comment