दिनांक 23 मार्च 2022 को तोशाम थाना के अंतर्गत गांव गारनपुरा खुर्द में राजेंद्र तथा उसकी पत्नी काजल की हत्या राजेंद्र के सगे भाइयों द्वारा लाठी व डंडों से पीट-पीटकर कर दी गई थी दोनों आरोपी नशे की आदी है। मृतक राजेंद्र की मां ने पुलिस थाना तोशाम में एक शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके बेटे राजेंद्र तथा पुत्र वधू काजल की हत्या उसके बेटों द्वारा कर दी गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया था 24 मार्च 2022 को अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए तोशाम थाना के प्रबंधक निरिक्षक
सुखबीर सिंह ने अपनी टीम के साथ मिलकर अपने ही सगे भाई तथा भाभी की हत्या करने के आरोपियों को डाडम से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आरोपियों की पहचान सुरेश पुत्र महा सिंह तथा रोहतास पुत्र महासिंह वासी गारनपुरा खुर्द जिला भिवानी के रूप में हुई है।
आरोपी रोहतास ने बताया कि अपने भाई राजेंद्र से किसी बात पर अनबन हो गई थी जिसके चलते अपने भाई सुरेश के साथ मिलकर भाई राजेंद्र तथा उसकी पत्नी काजल की पीट पीट कर हत्या कर दी आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर 1 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है आरोपियों से गहनता से से पूछताछ जारी है।
सलाम खाकी न्यूज़ भिवानी से रिपोर्टर फतेह सिहँ की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment