हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो हिसार युनिट की नशा तस्करो पर बडी कार्यवाही
हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्युरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव भा.पु.से के निर्देशानुसार समुचे हरियाणा प्रदेश में नशे की रोकथाम हेतु जागरुक अभियान किये जा रहे है जिस अभियान के तहत नशे के प्रति होने दुष्परिणामों बारें जागरुक किया जा रहा है इसी के साथ हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्युरो द्वारा नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ भी कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत दिनांक 24.03.2022 को हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्युरो ईकाई हिसार के इन्चार्ज निरिक्षक सतबीर सिह व उसकी टीम द्वारा अवैध नशीला पदार्थ 130 ग्राम हीरोईन/ चिट्टा सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी की पहचान कुलदीप पुत्र दुधा राम वासी खासा महाजन के रुप में हुई । आज दिनांक 24.03.2022 हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्युरो ईकाई हिसार की टीम रोकथाम नशीला पदार्थ अपराध के सम्बन्ध मे अग्रोहा क्षेत्र पर मौजूद थी जो सुचना पर आरोपी कुलदीप, को नशीला पदार्थ हीरोईन/चीट्टा सहित गिरफ्तार किया गया और आरोपी के पास से 130 ग्राम हीरोईन/चीट्टा बरामद किया गया । जिस आरोपी के खिलाफ थाना अग्रोहा हिसार में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया ।मुकदमा की तफतीश SI संजय कुमार दवारा की गई है । आरोपी कुलदीप को आज पेश अदालत करके रिमाण्ङ हासिल किया जाएगा ।
No comments:
Post a Comment