फतेहाबाद सदर थाना पुलिस टीम ने चोरी मामले में नाबालिग को किया शामिल जांच, चोरीशुदा एलईडी बरामद,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 3 मार्च। सदर फतेहाबाद पुलिस ने एक चोरी मामले में कार्यवाही करते हुए मामले में एक नाबालिग को शामिल जांच किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी शुदा ईएलडी को बरामद कर ली है।
पुलिस ने नाबालिग को जांच उपरांत माननीय अदालत में पेश किया गया। इस बारे पुलिस ने गांव अहरवां निवासी विजय कुमार की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया था। आरोप था कि गांव अहरवां बस अड्डा के पास मैसर्ज साई मिल्क सैन्टर के नाम से दूध डेयरी की दुकान से कोई अज्ञात व्यक्ति देशी घी व एक एलईडी चोरी कर ले गया है। पुलिस ने इस पर कार्यवाही करते हुए चोरीशुदा एलईडी बरामद की है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.....
No comments:
Post a Comment