एन्टी नारकोटिक सेल हिसार ने श्रीमान पुलिस अधीक्षक हिसार श्री लोकेन्द्र सिंह IPS के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुये नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत एक युवक के कब्जे से 50 ग्राम 65 मिलीग्राम हीरोइन/चिटा पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़ी गई हीरोइन/चिटा की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में करीब 2 लाख रुपए है।
जिनकी तलाशी राजपत्रित अधिकारी श्री सत्यनारायण कुंडू उपमंडल अभियंता एच0एस0ए0एम बोर्ड मंडल आदमपुर के सम्मुख नियमानुसार अमल में लाई गई तो युवक के कब्जा से नशीला पदार्थ 50 ग्राम 65 मिलीग्राम हीरोइन/ चिटा बरामद हुआ। जिस पर आरोपी के खिलाफ थाना आदमपुर जिला हिसार , मैं अभियोग नंबर 000 दिनांक 29.03.2022 धारा 21b/61/85 NDPS Act में दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
No comments:
Post a Comment