*द कश्मीर फाइल्स मूवी देखने के नाम पर धोखाधड़ी की सूचना को लेकर फतेहाबाद पुलिस ने जारी की एडवाइजरी*
*एसपी ने लोगों से की सचेत रहने की अपील, अनजान नंबर से आए किसी लिंक को न करें ओपन*
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 28 मार्च। लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए साइबर अपराधियों द्वारा रोजाना नए-नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। लोग जागरूक रहकर कुछ विशेष सावधानियों का पालन कर इस प्रकार की ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं। पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि इन दिनों साइबर अपराधियों द्वारा द कश्मीर फाइल्स मूवी का सहारा लेकर ठगी को अंजाम देने की कोशिशें करने की शिकायत लगातार बढ़ रही है। इस मूवी को लेकर लोगों में दिख रही उत्सुकता का फायदा साइबर फ्रॉड करने वाले जालसाज उठाने लगे हैं। विभिन्न राज्यों से शिकायत मिल रही है कि द कश्मीर फाइल्स का लिंक भेजकर बदमाश ऑनलाइनठगी करने में लगे हैं। इसको लेकर फतेहाबाद पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।
एसपी ने कहा कि साइबर ठगों द्वारा लोगों को फ्री फिल्म दिखाने का झांसा देकर मोबाइल फोन पर फिल्म का लिंक भेजकर फोन हैक कर उनके खातों से पैसे निकाल कर ठगी करने की सूचनाएं सामने आ रही हैं। एसपी ने लोगों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि अनजान नंबरों से फोन पर आए किसी भी लिंक को ओपन न करें। अगर लिंक ओपन किया गया तो आप लोगों के बैंक खातों में साइबर ठग सेंधमारी कर सकते हैं, इसलिए सतर्क रहें। अगर आप सतर्क रहते हैं तो कोई आपसे ठगी नहीं कर सकता। एसपी ने बताया कि जिले में अभी फिल्म की लिंक से ठगी होने का ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन साइबर ठग फिल्म के नाम का इस्तेमाल कर लिंक के माध्यम से लोगों के फोन को हैक कर पैसे की धोखाधड़ी करने का प्रयास कर सकते हैं। साइबर अपराध की घटना की सूचना हेल्पलाइन लाइन नंबर 1930 पर या cybercrime.gov.in पोर्टल पर दें अथवा अपने नजदीकी चौकी/थाने में शिकायत दर्ज कराएं।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
......
No comments:
Post a Comment