पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार हिसार पुलिस ने जुआरियों, सट्टेबाजों व अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 17 व्यक्तियों को काबू कर 109320 रुपये व 8 बोतल अवैध शराब बरामद की है।
थाना सदर हिसार पुलिस ने गस्त के दौरान सूचना के आधार पर मार्बल सिटी की दीवार के पास से जुआ खेलते बरवाला निवासी अतुल, ऑटो मार्किट हिसार निवासी गोपाल, बरवाला निवासी गुलशन, बालशमन्द निवासी अमित, सातरोड खुर्द निवासी धर्मेंद्र, बरवाला निवासी कमल, ढंढूर निवासी राकेश, मोहल्लाह डोगराण हिसार निवासी प्रदीप, बालशमन्द निवासी कृष्ण, बरवाला निवासी धर्मेंद्र व सुरेन्द्र, घासों कलां जींद निवासी संदीप, रामपुरा मोहल्लाह निवासी अमित व बालशमन्द निवासी अनिल 14 व्यक्तियों को काबू कर जुआ में प्रयोग 104980 रुपये व 52 ताश के पत्ते बरामद किए।
थाना आदमपुर पुलिस ने जम्भेश्वर मंदिर आदमपुर के पास सट्टा खाईवाली करते गांव आदमपुर निवासी राम सिंह को काबू कर सट्टे में प्रयोग 2430 रुपये व पर्चा सट्टा बरामद किया।
थाना अग्रोहा पुलिस ने गांव श्यामसुख से सट्टा खाईवाली करते श्यामसुख निवासी संजय को काबू कर सट्टे में प्रयोग 1910 रुपये बरामद किए।
थाना आज़ाद नगर पुलिस ने गस्त के दौरान गांव रावतखेड़ा से स्याहड़वा निवासी भारत को 8 बोतल अवैध देसी शराब सहित काबू किया।
जुआ व सट्टे में प्रयोग बरामद धनराशि, ताश के पत्ते, नम्बरी कागज व अवैध शराब को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में जुआ अधिनियम व आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर कार्रवाई की गई।
No comments:
Post a Comment