Advertisement

होमगार्ड जवानो पर हो रहे शोषण की आवाज उठाने वाला भी नही बक्शा भर्स्ट अधिकारीयो ने :- संदीप शर्मा

नई भर्ती न करके पुराने जवानो को दोबारा से विभाग में सेवा करने का मौका दिया जाये :- विकास रंगा


होमगार्ड जवानो पर हो रहे शोषण की आवाज उठाने वाला भी नही बक्शा भर्स्ट अधिकारीयो ने :- संदीप शर्मा

हरियाणा होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन प्रदेश सयोंजक संदीप शर्मा ने बताया कि एसोसिएशन के माध्यम से लगातार कई सालों से विभाग की भलाई के लिये व भरस्टाचार को विभाग से मुक्त करने के लिये एसोसिएशन आवाज उठा रही है। भर्स्ट अधिकारीयो के द्वारा विभाग से बाहर करना और पैसे लेकर भोले भाले बेरोजगार नवयुवकों को अपने जाल में फंसाकार विभाग में पंजीकृत करने की शिकायत लगातार राज्य मुख्यालय और गृहमंत्री जी को दी जा रही है और उनपर कोई करवाई नही हुई। अब इस भरस्टाचार की बंदरबांट इस कदर बढ़ गयी है की अधिकारियों द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का समय आ गया है। परन्तु जवानों को न्याय अभी भी नही मिला है हरियाणा होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जब लगातार मीडिया और जनप्रतिनिधियों से मिलकर इसको खत्म करने की कोशिश की गई तो तानाशाही दिखाकर एसोसिएशन के पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष विकास रंगा,विनोद,सुनील अग्रोहा व अन्य जवानो को बिना नोटिस दिये विभाग से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। 

विभाग से सेवामुक्ति का कारण पूछा जाता है तो विभाग खुद अपनी गलती स्वीकार करता है। और जो जवान अब भी अडिग है भरस्टाचारियो के खिलाफ उनको विभाग से निकालने के लिए लगातार प्रयास हो रहे है। इनके ताजा उदाहरण है जिलों में सोशल मीडिया और मीडिया में वायरल  जवानों की शिकायत व कुछ जवानों को माननीय उच्च न्यायालय द्वारा आदेश देने के बाद भी विभाग में वापसी न करवाना है । पिछले माह गृहमन्त्री कार्यालय से एसोसिएशन द्वारा D.G. होमगार्ड के समक्ष  माननीय गृहमंत्री की की अध्यक्षता में मीटिंग के बारे गुहार लगाई गई थी ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो सके परन्तु अभी तक समय नही मिल पाया है। 

एसोसिएशन और जवानों के पास वो सभी दस्तावेज मौजूद है। जिस से भरस्टाचारियो का पर्दाफाश हो सके। सभी दागदार कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा पूरे विभाग को अपने झांसे में ले रखा है अगर सही जांच होती है तो अधिकतर अधिकारियों कर गाज गिरनी तय है। जब भी किसी अधिकारी पर आरोप तय होने लगते है तो राज्य मुख्यालय से मिलकर टम्प्रेरि  आर्डर और कर उसकी नियुक्ति दो जगह दिखाते है और वही बैठकर भरस्टाचार को अंजाम देते है । हजारों जवान इनके तानाशाही सिस्टेम की बाली चढ चुके है और काफी जवानों को इन्होंने टारगेट पर रखा हुआ है। अगर समय रहते कारवाई नही हुई तो इन इमानदार जवानों का विभाग से बाहर होना तय है। माननीय गृहमंत्री जी से गुहार लगाते है की जल्दी से जल्दी मीटिंग का आयोजन किया जाए ताकि DG होमगार्ड के समक्ष वहीं जिम्मेवारी तय की जाए अन्यथा होमगार्ड विभाग की सभी जांच श्री अशोक खेमका जी को दी जाए जिसकी एसोसिएशन द्वारा लगातार कई सालों से मांग को अनदेखा किया जा रहा है । 

अगर विभाग की जांच सही होती है तो पता नही कितने करोड़ो के घोटाले सामने आ सकते है । होमगार्ड विभाग जवानों को न्याय देने से ज्यादा पुलिस और जेल से आये कर्मचारियों और होमगार्ड विभाग के मूल कर्मचारियों की बंदरबांट में उलझा हुआ है  जिसका उदाहरण हिसार ,फतेहाबाद ,पलवल,पंचकूला और अन्य जिलों में देखा जा सकता । जल्दी अगर इनका निपटान नही किया गया तो पूरे विभाग का सत्यानाश होना तय है। हरियाणा होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्य्क्ष विकास रंगा ने बताया कि कुछ जवानो का मामला अभी हाई कोर्ट चंडीगढ़ में चला हुआ है। और उन्होंने बताया कि उन्हें न्यालय पर उमीद है कि उनको न्याय मिलेगा। 

वो लगातार 2016 से विभाग में फैले भरस्टाचार के खिलाफ की आवाज उठा रहे थे। भर्स्ट अधिकारीयो के खिलाफ 2018 में पंचकूला में धरना भी दिया गया था। जिसके कारण उनको में विभाग से बिना नोटिस दिये। सेवामुक्त कर दिया गया। और उन्होंने राज्य मुख्यालय से भी कई बार अपील की गई कि नई भर्ती की बजाय उन जवानो को दोबारा मौका दिया जाये जो जिले के अधिकारीयो की पडताड़ना के कारण विभाग से बहार कर दिया गया है।



No comments:

Post a Comment