एचपीएस डॉ कविता मैडम का बड़ोपल चौकी पहुंचने पर गांव के सरपंच व गणमान्य व्यक्तियों ने किया स्वागत।
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद 23 फरवरी अंडर ट्रेनिंग डीएसपी डॉ कविता मैडम ने बड़ोपल चौकी का निरीक्षण किया और वहां पहुंचकर सबसे पहले डॉ कविता मैडम ने वहां के शौचालयों को चेक किया और डॉक्टर कविता मैडम का कहना है कि जिस चौकी थाने का
शौचालय साफ सुथरा और अच्छा है तो मान लीजिए उस चौकी का मेस भी सुंदर होगा। डॉ कविता मैडम ने बड़ोपल चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह को बधाई देते हुए कहा
कि अगर हर चौकी इंचार्ज व थाना प्रभारी इस तरीके से सच्ची नियत और लगन से काम करें तो वह चौकी थानों को किसी स्तर पर साफ सुथरा बना सकते हैं।
डॉ कविता मैडम ने सलाम खाकी न्यूज़ से बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें बड़ोपल चौकी पहुंचकर बहुत अच्छा लगा। और उन्होंने फतेहाबाद जिले के कई चौकी थानों का विजिट किया है और आगे भी
जारी रहेगा। डॉ कविता मैडम ने हांसपुर चौकी इंचार्ज की भी तारीफ करते हुए कहा एएसआई गुरपाल सिंह ने भी अपनी लगन और मेहनत से चौकी को साफ-
सुथरा व पेड़ पौधे लगाकर वहां पर बहुत अच्छा काम किया है। इसी प्रकार जिले के सभी चौकी थाने साफ-सुथरे हो उनके बैरिक साफ-सुथरे हो तो हमारे
फतेहाबाद जिले के सभी चौकी थाने अपनी अलग पहचान बना सकते है। बस एक छोटा सा प्रयास जरूरी है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
....
No comments:
Post a Comment