Advertisement

प्रयास संस्था के सचिव मंगल सिंह ने ऐसे दिलाई नशे के विरूद्ध कसमें

 


हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव के नेतृत्व में प्रयास संस्था कर रही हैं आमजन को जागरूक

फतेहाबाद के गावं जांडवाला सोतर में आज प्रयास संस्था के सचिव मंगल सिहं ने गांव में पंहुच कर बच्चो, अध्यापको ओर ग्रामिणों को नशे के खिलाफ  किया जागरुक । 

सिरसा-16 फरवरी......हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान की सफलता के लिए आमजन का सहयोग बहुत जरूरी है। नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई को समाज से मिटाने के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा,ताकि नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना की जा सके । उक्त विचार सब इंस्पेक्टर कृष्ण लाल ने चोपटा फतेहाबाद के गावं जाड़वाला सोतर के सीनियर सेंकेड़री  स्कूल में बच्चो, अध्यापको ओर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए । 

उन्होंने कहा कि प्रयास संस्था अपने स्तर पर ऐड़ीजीपी श्रकांत जाधव के नेतृत्व में नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए हैं परंतु इस मुहिम की शत-प्रतिशत सफलता के लिए आमजन का सहयोग जरुरी है । उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालो की सुचना बेखौफ होकर दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सके । प्रयास संस्था के सचिव मंगल सिहं ने कहा की नशा बेचने वालों की सुचना टॉल फ्री नंबर 90501-91501 पर बेफिकर होकर दें ओर सुचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाऐगा ।

उन्होने बताया की अगर गावं में कोई नशा करने वाला नशे को छोड़ना चाहता हैं तो भी हमसे बेफिकर होकर मिले उसका ईलाज प्रयास संस्था के द्वारा बिल्कुल फ्री करवाया जाऐगा ओर उन्होने ग्रामीणों से आहावान किया की वे अपने बच्चो की गतिविधियों पर पूरी निगाहें रखें और नशे जैसी समाजिक बुराई से दुर रहने के लिए सचेत करें ।

उन्होने युवाओं से भी आहावान किया कि वे नशे से दुर रहकर शिक्षा,खेल कुद व अन्य सामाजिक गतिविधियों से जुड़कर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अपने देश व प्रदेश का नाम रोशन करें । इस मोके पर मंगल सिहं ने सैकंडो युवाओ को नशा ना करने एवं ना करने देने ओर नशा बेचने वाले की सुचना देने की शपथ खिलाई | इस मोके पर प्रयास संस्था के सचिव मंगल सिहं के साथ सब इंस्पेक्टर कृष्ण लाल,रोल मॉड़ल लक्ष्मी आर्य के अलावा स्कूली बच्चे,अध्यापक एवं सैकड़ों ग्रामवासी मोजुद रहें |



No comments:

Post a Comment