ज़िला की एन्टी नारकोटिक सेल सिरसा पुलिस ने नशा तस्करों पर कारवाई करते हुए दो व्यक्तियो को *1100 ग्राम गांजा व मोटरसाइकिल* सहित किया काबू!
जिला की एन्टी नारकोटिक सेल सिरसा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डॉ0 अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुये नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत दो व्यक्तियो को 1100 ग्राम गांजा व मोटरसाइकिल सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है।
पकड़े गए आरोपीयो की पहचान हेमचंद @बिट्टू पुत्र गोविन्द राम व सन्नी पुत्र हेमचंद @ बिट्टू पुत्र गोविन्द राम वासी गली न 4 मेला ग्राउंड सिरसा के रुप मे हुई हैं।
एन्टी नारकोटिक सेल सिरसा के इनचार्ज SI दाता राम की एक टीम उप निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में गस्त व पड़ताल अपराध के दौरान नागरिक हस्पताल सिरसा से डबवाली रोड़ सिरसा की तरफ जा रहे थे तो अनाज मंडी की तरफ से दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर आते दिखाई दिये जो सामने से पुलिस की गाड़ी को देखकर,मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल को वापिस मोड़ने लगा तो मोटरसाइकिल को वापस ना मोड़ सका जो शक के बिनाह पर दोनों व्यक्तियों को मोटरसाइकिल सहित काबू करके नियमानुसार तलाशी अमल में लाई गई तो उनके कब्जा से 1100 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
जिस पर आरोपीयो के खिलाफ मुकदमा नंबर 00 दिनांक 22/02/2022 धारा 20/61/85 NDPS Act थाना शहर सिरसा मे दर्ज करके, आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही है।
सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्ट सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment