पुलिस उपमहानिरीक्षक आगरा व पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन मे थाना सिकंदरा पुलिस को उस वक़्त बड़ी क़ामयाबी मिली जब अभियुक्त हैदर पुत्र यासीन उर्फ़ प्रदीप निवासी अरतोनी थाना सिकंदरा आगरा व
राजकुमार वर्मा पुत्र स्व महेंद्र वर्मा निवासी 9/131मोती कटरा थाना एम एम गेट जिला आगरा को नशीला पाउडर व भारी चोरी के माल सहित
दिनांक 20.02.2022 को समय करीब 10.15 बजे अकबर मकबरा के पीछे बाईपुर रोड से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के पास से थाना
न्यू आगरा व थाना सिकंदरा मे की गयी चोरीयों से सम्भंदित माल बरामद हुहा है, अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी के बाद जनपद मे हो रही चोरी व नकबजनी पर अंकुश लगेगा
@Salam Khaki
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment