Advertisement

दुकानदार ने की आत्महत्या:दुकान मालिक 6 हजार किराए के लिए कर रहा था परेशान

 दुकानदार ने की आत्महत्या:दुकान मालिक 6 हजार किराए के लिए कर रहा था परेशान, 2 पेज का सुसाइड नोट लिखकर दी जान



हिसार शहर में एक दुकानदार ने फंदा लगाकर जान दे दी। बड़वाली ढ़ाणी निवासी 42 वर्षीय राजेंद्र सिंह सूर्यनगर पुल के पास कन्फेक्शनरी स्टोर चलाता था। लेकिन मंगलवार रात को राजेंद्र ने दुकान में ही फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह परिजन दुकान पर पहुंचे तो राजेंद्र फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने मामले में दुकान मालिक अर्बन इस्टेट निवासी पूर्णचंद के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।



सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्ट सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment