Advertisement

*शादी के नाम पर धोखा धड़ी मामले में एक ओर आरोपी गिरफ्तार*

 


पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा, आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए  थाना बरवाला की पुलिस टीम ने बालक हाल FC कॉलोनी उकलाना निवासी बलजीत उर्फ़ राजकुमार को थाना बरवाला में IPC की धारा 420/406/506 के अंतर्गत अंकित अभियोग शंख्या 1053 में गिरफ्तार किया गया है।  सहायक उप निरीक्षक दयाराम ने बताया कि आरोपी बलजीत उर्फ़ राजकुमार व इसके साथियों  पर पाबड़ा निवासी जगदीश ने शादी के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। आरोपी से पूछताछ जारी है आरोपी को आज पेश अदालत कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उपरोक्त अभियोग में पनिहारी निवासी सुरेश कुमार को पुलिस टीम द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है । 

       गौरतलब है कि  थाना बरवाला में  गांव पाबड़ा निवासी जगदीश ने शिकायत दी कि आरोपी सुरेश कुमार ने अपने साथियों सहित मिलकर मुझ से मेरी शादी करवाने के नाम पर दो लाख रुपये लिए और उन्होंने  एक रूबी नामक महिला से मेरी आपस मे माला डालकर फ़ोटो लिए और बिना किसी शादी के प्रूफ के रूबी को मेरे पास छोड़कर चले गए। हमारे पास 10-15 दिन रहने के बाद एक दिन रूबी हमारे घर से 10000 रुपये और गहने लेकर आरोपी के साथ साजबाज होकर भाग गई। जब मैने सुरेश व उसके साथी से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ सपना समाज कर भूल जा और मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।



No comments:

Post a Comment