Advertisement

ज़बरदस्ती बंधक बना पैसे लूटने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

 


थाना बरवाला की पुलिस टीम ने खरक पूनिया निवासी अमन को थाना बरवाला में IPC की धारा 342/384/394/34 के तहत अंकित अभियोग शंख्या 981 दिनाक 29.11.2021 में गिरफ्तार किया गया है। थाना बरवाला में गांव सोथा निवासी सुमित कुमार ने शिकायत दी कि दिनाक 28.11.2021 को एक व्यक्ति ने मुझे फ़ोन कर मिलने के लिए ज्ञान पूरा बस स्टैंड पर बुलाया और वह मेरी मोटरसाइकिल पर बैठ कर गांव खरक में नहर के पास ले गया। वह पहले से दो ओर व्यक्ति मौजूद थे। वे जबरदस्ती मुझे नहर के किनारे ले गए और मेरी पिटाई कर 2500 रुपए निकाल लिए तथा मेरी माँ की फ़ोन कर 50000 रुपये की मांग की और न देने की सूरत में मुझे नहर में फैकने को कहा। फिर मारने का भय दिख कहा कि यहाँ से भाग जा। आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई की जाये। 

     सहायक उप निरीक्षक रोहताश  ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत पर अभियोग अंकित कर वारदात में शामिल एक आरोपी अमन को गिरफ्तार किया गया है। अमन से पूछताछ जारी है आरोपी को आज पेश अदालत कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। अभियोग में जांच जारी है।



No comments:

Post a Comment