Advertisement

250 ग्राम अफीम सहित कार सवार दो नशा तस्कर काबू ।

 


जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत लगातार कारवाई करते हुए सीआईए कालांवाली की टीम ने डबवाली सिरसा हाईवे पर गांव मिठडी के पास से एक गाड़ी में सवार दो व्यक्तियों से कुल 250 ग्राम अफीम बरामद करने में सफलता हासिल की है!



पकड़े गए नशा तस्करो की पहचान अमृतपाल सिंह पुत्र सुरजीत सिंह जाति जट सिख वासी गांव जोहला जिला लुधियाना वा गुरप्रीत सिंह पुत्र गुरदेव सिंह जाति सुनार वासी वार्ड न. 1 नजदीक हाईटेक स्पोर्ट्स ग्राउंड मुलापुर जिला लुधियाना पंजाब के रूप में हुई है । 

इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए कालांवाली प्रभारी सब इन्स्पेक्टर *श्री राजपाल सिंह* ने बताया कि *ASI बलवंत राय*  के नेतृत्व में एक टीम गस्त के दौरान डबवाली सिरसा हाईवे पर गांव मिठड़ी के पास मौजूद थी कि एक गाड़ी सिरसा की तरफ से आती दिखाई दी जो पुलिस को देखकर गाड़ी चालक ने गाड़ी मोड़ने की कोशिश की तो गाड़ी बंद हो गई तो सीआईए टीम ने शक के आधार पर कार चालक वा उसके साथ बैठे एक अन्य व्यक्ति को गाड़ी न. PB06AC- 5111 सहित क़ाबू करके राजपत्रित अधिकारी श्री विक्रमजीत सिंह प्रिंसिपल रा.व.मा. विद्यालय की मोजूदगी में उनकी व गाड़ी की तलाशी ली तो उनके कब्जा में से कुल 250 ग्राम अफीम बरामद हुई ।


जिस पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नंबर.....दिनांक 18.01.2022 धारा 17/61/85 NDPS एक्ट थाना ओढ़ा में दर्ज करके सप्लायर की तलाश शुरू कर दी गई है ।



No comments:

Post a Comment