Advertisement


 

फतेहाबाद पुलिस ने स्कूल से कैमरों व सिलैण्डर चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरी शुदा समान बरामद,


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 13 जनवरी। थाना सदर फतेहाबाद पुलिस ने हिजरावां खुर्द के सरकारी स्कूल से कैमरों व सिलैण्डर चोरी मामले में कार्यवाही करते हुए चोरी के दुसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपी की पहचान विनोद कुमार निवासी हिजरावां खुर्द को तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नगदी बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने पहले मानू नामक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर उसके कब्जे से गैस सिलेण्डर को बरामद कर लिया था। पुलिस आरोपी को आज कोर्ट में पेश करेगी।



 इस मामले में पुलिस को हिजरावां खुर्द स्कूल की मुख्य शिक्षिक ने स्कूल में चोरी होने बारे शिकायत दर्ज करवाई थी। आरोपी था कि कोरोना महामारी की छुटियों के दौरान स्कूल में लगे कैमरे व रसोईघर में रखें सिलैण्डर कोई चोरी कर ले गया है। इस मामले में पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट







-------------------------

No comments:

Post a Comment