Advertisement


 

फतेहाबाद पुलिस ने घर का ताला तोड़कर नगदी चुराने के आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरी शुदा नगदी बरामद


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 13 जनवरी। थाना सदर फतेहाबाद पुलिस ने नगदी चोरी मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी कर्ण उर्फ कन्नू निवासी हिजरावां को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी शुदा नगदी को बरामद किया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। 



इस मामले में पुलिस ने पहले ही चोरी के आरोप में दो आरोपी मोनू व अमन निवासी हिजरवां को गिरफ्तार किया था। इस मामले में तीसरे आरोपी उक्त को पुलिस ने उसके गांव से ही गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने गांव हिजरावां खुर्द के सुरजीत की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया था। आरोपी था कि मेरे घर से अलमारी मे रखी नगदी मोनू निवासी हिजरावा खुर्द ताल तोड़कर चोरी कर ले गया है। इस मामले में पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 


--------------------------



No comments:

Post a Comment