Advertisement


 

फतेहाबाद पुलिस ने घर से समान चोरी के तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार,


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 12 जनवरी। शहर रतिया पुलिस ने घर से समान चोरी करने के मामले में तीसरे आरोपी रविकुमार निवासी रतनगढ़ को बाईपास बुडलाडा रोड़ रतिया से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में पहले ही दो आरोपी लाली व गुरप्रीत



 निवासी रतनगढ़ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी शुदा 3 तलसे, 1 पतीला व 3 मोबाइल फोन बरामद कर चुकी है। पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे तीसरे आरोपी को पुलिस ने कल गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि यह मामला राकेश कुमार निवासी रतनगढ़ ने रात के समय अपने घर से घरेलू समान चोरी बारे अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने इस पर कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी शुदा समान बरामद कर लिया है।

सलाम खाकी न्यूज़ रतिया से तहसील प्रभारी

 हरपाल सिंह की रिपोर्ट


------------------------


No comments:

Post a Comment