* उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा, आईपीएस के निर्देशानुसार जिला पुलिस हिसार ने जनवरी माह में नशीले पदार्थो, अवैध शराब का कारोबार करने वालों, अवैध हथियार रखने वालों व जुआ/सट्टा में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की है। जिसका विवरण इस प्रकार है।*:--
👉🏻 *एनडीपीएस एक्ट :-*
जिला पुलिस हिसार ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालो व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुये एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत सख्त कार्यवाही की है जिसका विवरण निम्न है :-
अंकित अभियोग :- 09
आरोपी गिरफ्तार :- 12
बरामद नशीले पदार्थ -
गांजा :- 81 किलो 90 ग्राम
हेरोइन/चिट्टा :- 64 ग्राम
👉🏻 *आबकारी अधिनियम :-*
जिला पुलिस हिसार ने अवैध शराब का कारोबार करने वालो व्यक्तियों पर कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम संशोधन 2020 के तहत कार्यवाही की है जिसका विवरण निम्न है:-
अंकित अभियोग :- 75
गिरफ्तार आरोपी :- 75
बरामद अवैध शराब:-
देसी शराब ठेका :- 1071 बोतल
अंग्रेजी शराब :- 60 बोतल
अवैध बियर :- 45 बोतल
👉🏻 *आर्म्स एक्ट :-*
जिला पुलिस हिसार ने अवैध हथियार रखने वालो व्यक्तियों पर कार्यवाही करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है जिसका विवरण निम्न है:-
अंकित अभियोग :- 13
गिरफ्तार आरोपी :- 13
बरामद अवैध हथियार :-
अवैध पिस्तौल :- 14
अवैध कारतूस :- 17
👉🏻 *जुआ अधिनियम :-*
जिला पुलिस हिसार ने जुआ एंव सट्टे में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही :-
अंकित अभियोग :- 45
आरोपी गिरफ्तार :- 48
बरामद धनराशि :- 1,19,925 रुपए
--------------–--- ---- --- ----------------
*मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी गिरफ्तार, चोरी शुदा मोटरसाइकिल बरामद*
पुलिस चौकी मोहल्लाह डोगराण हिसार की पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में भिरड़ाना फतेहाबाद निवासी केवल सिंह उर्फ़ कालू और राजू उर्फ़ ढुल्ला को थाना HTM हिसार में IPC की धारा 379 के तहत अंकित अभियोग शंख्या 86 दिनांक 24।01।2022 में गिरफ्तार किया गया है। मुख्य सिपाही वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस चौकी में डांग कलां भिवानी निवासी महावीर ने रेड स्क्वायर मार्किट से मोटरसाइकिल चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। पुलिस टीम ने आरोपियो को गिरफ्तार कर इनसे चोरी शुदा मोटरसाइकिल बरामद किया है। आरिपियो को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।
______"______________"______
पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक महोदय ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी भी नागरिक को नशा तस्करी, अवैध रूप से जुआ व सट्टा खेलने, अवैध शराब बेचने या अन्य किसी भी प्रकार के अपराध की जानकारी मिलती है। तो तुरंत इसकी सूचना नजदीकी पुलिस थाना/ चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 112, 01662-237150, 88140-12342, 88140-57100, 88140-58100 पर तुरन्त सूचित करें।*
No comments:
Post a Comment