फतेहाबाद एंटी नारकोटिक्स सैल टीम ने 500 ग्राम अफीम सहित एक व्यक्ति को किया काबू
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद 18 जनवरी पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया के दिशा निर्देश अनुसार जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए नशा तस्करों की धरपकड़ अभियान के तहत जिला एंटी नारकोटिक्स सैल उप निरीक्षक रिसाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 500 ग्राम अफीम सहित एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उप निरीक्षक रिसल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि। पुलिस टीम
सिपाही मेजर सिह, सिपाही कुलदीप सिह, सिपाही दुर्गादास, चालक EHC दयाराम, गस्त पर थे । फतेहाबाद से रतिया, लालवास, अलीका से होते हुए नागपुर की तरफ जा रहे थे जब गाँव अलीका से बाहर ग्राम सचिवालय के पास पहुँचे तो सङक की बाई तरफ से एक व्यक्ति सफेद पजामा व कम्बल औङे हुए गाँव अलिकां की तरफ आता दिखाई दिया जो पुलिस की सरकारी गाङी को आता देखकर सङक की बाई तरफ खेतों की ओर जल्दी जल्दी चलते हुए । पेशाब करने के बहाने से बैठ गया पुलिस टीम ने शक के आधार पर खेत मे बैठने का कारण पुछा तो कोई जबाब नही दिया । जब पुलिस टीम ने नियम अनुसार मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट बुलाकर
उसकी तलाशी ली गई तो कमीज की नीचे की दाहिनी जेब से एक काले रगं का मोमी लिफाफा मिला जिसको खोलकर चैक किया तो उसमे एक मोमी लिफाफा मे अफीम बरामद हुई । जो बरामदा अफीम को वजन किया तो पारदर्शी लिफाफा सहित 500 ग्राम वजन हुआ
पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए उक्त व्यक्ति को हिरासत में लिया। पुछताछ में उस व्यक्ति ने अपना नाम कुशाल चन्द पुत्र चम्बाराम वासी अलीका बतलाया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सदर रतिया में अभियोग अंकित कर आगामी कार्यवाहीं नियम अनुसार अमल में लाई जा रही है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment