फतेहाबाद टोहाना सीआईए पुलिस ने 19 किलोग्राम कचरा डोडा पोस्त सहित कार सवार को किया काबू।
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 3 जनवरी।पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया के दिशा निर्देश अनुसार जिला में चलाए गए, अभियान के तहत नशा तस्करी करने वालों पर कार्रवाई करते हुए,नशा तस्करी के आरोप में फतेहाबाद टोहाना सीआईए इंचार्ज एसआई साधु राम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने
कार सवार एक व्यक्ति को 19 किलोग्राम कचरा डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान हरि सिंह निवासी मोहम्मदपुर सौत्र के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ थाना सदर टोहाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीआईए पुलिस टोहाना की टीम एएसआई रोहताश कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान गांव नन्हेड़ी के बस अड्डे के समीप पहुंची तो गांव चिम्मो की ओर से एक कार आती दिखाई दी। कार चालक सामने पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और कार को रोककर वापस मोडऩे की कोशिश करने लगा।
पुलिस टीम नें तत्परता से कार्य करते हुए कार को रूकवा लिया और कार सवार को काबू कर उससे पूछताछ की। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो
उसमें रखे दो प्लास्टिक कट्टों में से कुल 19 किलोग्राम कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ।पुलिस ने कचरा डोडा पोस्त को कब्जा पुलिस में लेकर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
......
No comments:
Post a Comment