अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) को लेकर फतेहाबाद पुलिस ने किए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध : एसपी सुरेन्द्र सिहं भोरिया
एसपी ने पुलिस कर्मचारियों को दिए आवश्यक निर्देश, एएसपी होंगी ओवरऑल इंचार्ज
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 16 दिसम्बर। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा जिला में 18 व 19 दिसंबर को आयोजित करवाई जाने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के सफल व शांतिपूर्ण तरीके से संचालन को लेकर फतेहाबाद पुलिस द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के दिशा-निर्देशानुसार पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं। परीक्षाओं के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उषा को ओवरऑल इंचार्ज नियुक्त किया गया है शांति व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों के पास धारा 144 भी लगाई गई है। एसपी ने बताया कि एचटेट परीक्षाओं के लिए जिला में चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय भोडियाखेड़ा, एमएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन फतेहाबाद, एमएमपीजी कॉलेज रतिया रोड फतेहाबाद, एपेक्स पब्लिक स्कूल सतीश कॉलोनी

फतेहाबाद, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल सिरसा रोड फतेहाबाद व भूना रोड स्थित स्कॉलर्स कॉन्वेंट स्कूल में 6 लोकेशनों पर 10 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन सभी परीक्षा केन्द्रों के बाहर पुलिस की टीमें तैनात रहेंगी वहीं पेट्रोलिंग पार्टियों व पीसीआर राइडर को भी गश्त पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा के दिनों में वाहनों की अधिक आवाजाही रहने के कारण यातायात को लेकर लोगों को कोई परेशानी न हो, इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई है। एसपी ने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान डालने वाले और अशांति फैलाने की कोशिश करने वालों को कानूनी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों से भी अपील की है कि कोरोना महामारी को देखते हुए वे मास्क पहनकर आए और कोरोना नियमों तथा परीक्षा को लेकर बोर्ड द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करें।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment