Advertisement



 

फतेहाबाद टोहाना सीआईए पुलिस ने 10 ग्राम हेरोइन सहित महिला व युवक को किया गिरफ्तार,



 सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 18 दिसम्बर। नशा तस्करी करने के आरोप में सीआईए टोहाना पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान कार सवार महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 10 ग्राम हेरोइन बरामद की है।



 पकड़े गए लोगों की पहचान जसवंत व पिंकी निवासी रसीदा जिला जींद के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ थाना शहर टोहाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।



 सीआईए पुलिस टोहाना की टीम एएसआई ओमप्रकाश के नेतृत्व में गश्त के दौरान भूत मार्किट, बलियाला हैड के पास पहुंची तो इसी दौरान बलियाला हैड की तरफ से आ रही कार में सवार लोग सामने पुलिस टीम को देखकर घबरा गए और गाड़ी को वापस मोडऩे लगे। पुलिस ने शक के

 आधार पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए कार को रूकवा लिया और कार सवार महिला व पुरूष से पूछताछ की और तलाशी ली तो इनके कब्जे से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट









No comments:

Post a Comment