फतेहाबाद टोहाना सीआईए पुलिस ने नाजायज पिस्तोल व जिंदा कारतूस सहित युवक को किया गिरफ्तार,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 20 दिसम्बर। नाजायज असला रखने के आरोप में सीआईए पुलिस टोहाना की टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान गांव सुखमन पुर निवासी अक्षय कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ थाना शहर रतिया में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सीआईए टोहाना पुलिस की टीम एचसी दलबीर सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान गांव सुखमन पुर से चंदोकलां जा रही थी तो गांव सुखमनपुर के समीप गांव की ओर से पैदल आ रहा
युवक सामने पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और वापस मुड़कर चलने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने उसे काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक पिस्तोल नाजायज 315 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.......
No comments:
Post a Comment