फतेहाबाद रतिया सदर पुलिस ने शराब ठेके पर लूटपाट के चौथे आरोपी को किया गिरफ्तार, कार बरामद
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 8 नवम्बर। जिले के गांव खाई स्थित शराब ठेके के सेल्जमैन को पिस्टल दिखाकर शराब लूटने के मामले में कार्यवाही करते हुए थाना सदर रतिया पुलिस ने चौथे आरोपी को गांव बीराबदी से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान
गौरव कुमार निवासी कलोठा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त कार को भी बरामद कर माननीय अदालत में पेश किया। थाना सदर रतिया के एसएचओ एसआई हरफूल सिंह ने बताया कि इस मामले में तीनआरोपी रिन्कू, सन्नी व ओमप्रकाश उर्फ प्रकाश निवासी कलोठा को पहले ही गिरफ्तार कर इनके पास से वारदात में प्रयुक्त पिस्टल को बरामद कर चुकी है। इस बारे
पुलिस ने 29 अगस्त को पंजाब के मानसा जिले के गांव ख्याली चहलांवाली निवासी लवप्रीत की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। उसने कहा था कि गांव खाई स्थित उसके शराब ठेके के सेल्जमैन के हाथ पांव बांधकर अज्ञात युवक पिस्तौल दिखाते हुए वहां से देशी शराब पेटियां, एक पेटी बीयर व सेल्जमैन का मोबाइल लूटकर फरार हो गए हैं। इस मामले में अहम सुराग जुटाते हुए पुलिस चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद रतिया से
तहसील प्रभारी हरपाल सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment