Advertisement

इंस्पेक्टर अमित कुमार उतरे साईबर क्राईम एवं अॉपरेशन क्लीन अभियान में


 

सिरसा--नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज बनाने के लिए तथा "ऑपरेशन क्लीन" की सफलता के लिए युवाओं को अग्रणी भूमिका निभानी होगी। उक्त विचार कांलावाली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार ने मंडी कांलावाली के शहीद भगत सिंह कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से निजात पाने के लिए समाज के सभी लोगों को आगे आना होगा। थाना प्रभारी ने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के नेतृत्व में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान "ऑपरेशन क्लीन" के तहत लगातार मादक पदार्थ तस्करों  पर शिकंजा कसा जा रहा है। 



उन्होंने कहा कि इस अभियान की शत-प्रतिशत सफलता के लिए समाज के सभी लोगों की भागीदारी अति आवश्यक है। थाना प्रभारी ने इस अवसर पर आह्वान किया कि नशा बेचने वालों की सूचना बेखौफ होकर पुलिस को दें ताकि नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। इस अवसर पर उन्होंने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। थाना प्रभारी ने कहा कि जागरूकता और सतर्कता साइबर ठगी से बचने का सबसे बेहतर उपाय है। कॉलेज के स्टाफ सदस्यों व छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि लोभ व लालच में आकर किसी भी व्यक्ति के साथ अपनी बैंक संबंधी जानकारी सांझा न करें। उन्होंने कहा कि आपकी थोड़ी सी लापरवाही भी आपकी मेहनत की कमाई पर पानी फेर सकती है इसलिए इस संबंध में पूरी चौकसी व सतर्कता बरतें ताकि भविष्य में किसी के साथ साइबर ठगी की पुनरावृति न हो।



No comments:

Post a Comment