सिरसा-6 नंवबर......पुलिस अधीक्षक सिरसा के आदेशानुसार साईबर ठगों से बचने के लिए भिन्न-भिन्न तरीकों से आमजन को जागरुक किया जा रहा है। सोशल मिडिया व समाचार पत्रों के माध्यम से लगातार आमजन को आनलाईन ठगी से बचने सम्बन्धी हिदायतें दी जी रहीं हैं । इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ड़ॉ अर्पित जैन ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस टीम तथा साइबर एक्सपर्ट द्वारा आमजन को जागरुक करने के लिए साइबर जागरुकता सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने अपराधों के बारे में विस्तार से समझाया कि आजकल किस प्रकार साइबर अपराधी आमजन को कैसे शिकार बनाते है तथा किस प्रकार उनसे बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि आज का युवा वर्ग इस प्रकार के अपराधों बारे जानकारी लेकर आप तथा दूसरों को भी सुरक्षित कर सकता हैं। आधुनिक समय में आपके मोबाइल पर अनेकों प्रकार के मैसेज आते है जिनको क्लिक करते ही आप का सारा डाटा साइबर आपराधियों के पास चला जाता है और आप ठगी का शिकार हो जाते हैं। आप किसी भी अनजान व्यक्ति के पास कोई भी अवांछनीय सन्देश ना भेजे तथा अपना किसी प्रकार का सन्देश शेयर न करें तथा ना ही किसी अनजान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर करें। किसी अंजान व्यक्ति के साथ आधार नंबर, इमेल आईडी, सत्यापन कोड व अन्य निजी जानकारी सांझा न करें। सोशल मीडिया खातों के लिए दो-चरणीय सत्यापन को सक्रिय करें। यह आपके खाते की सुरक्षा को बढ़ाएगा और भले ही जालसाज को सत्यापन कोड मिल जाए लेकिन फिर भी अकाउंट खोलने के लिए पासवर्ड की आवश्यकता होगी जो किसी अन्य संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी के लिए पूछने वाले व्यक्तिगत संदेशों पर प्रतिक्रिया न दें। मैसेजिंग एप्स या सोशल मीडिया ऐसे किसी भी प्रकार के मैसेज नहीं भेजता है और न ही फोन या सन्देश के दवारा आपसे कोई निजी जानकारी मांगता है। व्यक्तिगत संदेशों पर प्रतिक्रिया न दें सतर्क व सुरक्षित रहे । जिला पुलिस द्बारा साईबर अपराधों से बचनें हेतु कम्पयूटर अन्य डिवाईस को हैकर से बचानें हेतु, सोशल मिडिया अकाऊण्ट व बैंक अकाऊण्ट को सुरक्षित रखनें बारें आपको समय समय पर जागरुक किया जा रहा है और इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा। अगर आपके साथ किसी भी प्रकार का साईबर अपराध हो जाता है या आप किसी ऑनलाईन ठगी का शिकार हो जाते हैं तो इसकी शिकायत नेशनल साईबर क्राईम पोर्टल https//www.cybercrime.gov.in पर दर्ज करवायें या नजदीक पुलिस स्टेशन पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।
No comments:
Post a Comment