Advertisement

डायल 112 सेवा की सराहनीय कार्य प्रणाली के लिए जिला पुलिस को हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन व पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार अग्रवाल ने सम्मानित किया ।

 


सिरसा---11 नवंबर......डायल 112 सेवा की सराहनीय कार्य प्रणाली के लिए जिला पुलिस को मुख्य सचिव हरियाणा सरकार विजय वर्धन व पुलिस महानिदेशक हरियाणा प्रशांत कुमार अग्रवाल ने विशेष सम्मान देकर सम्मानित किया है। पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में जिला पुलिस की और से इंस्पेक्टर राजमहेंद्र सिंह व एमटीओ सहायक उपनिरीक्षक अजमेर सिंह ने यह विशेष सम्मान प्राप्त किया । इस अवसर पर मुख्य सचिव हरियाणा सरकार विजय वर्धन व पुलिस महानिदेशक हरियाणा प्रशांत कुमार अग्रवाल ने जिला पुलिस के दोनों पुलिस कर्मियों को नगद राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है । पुलिस अधीक्षक डॉं अर्पित जैन ने कहा है कि डायल 112 सेवा जहां आम आदमी के लिए वरदान साबित हो रही है वही अपराध और अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसने में सहायक सिद्ध हो रही है । उन्होंने कहा कि डायल 112 सेवा पर तैनात पुलिसकर्मी   उल्लेखनीय भूमिका निभा रहें है । पुलिस अधीक्षक ने कहा मुख्य सचिव हरियाणा सरकार व पुलिस महानिदेशक हरियाणा द्वारा जिला पुलिस को सम्मानित करने से समुची जिला पुलिस गौरवान्वित हुई है जिसके लिए सभी बधाई के पात्र है। 



उन्होंने कहा कि डायल 112 सेवा पर तैनात सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी किसी भी प्रकार की कॉल आने पर संबंधित थानों से संपर्क कर तुरंत कार्रवाई करें और पीडित व्यक्ति को शीघ्र अति शीघ्र न्याय दिलाने का प्रयास करें। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पीत जैन डायल 112 सेवा की स्वयं मॉनिटरिंग करते हैं और सादे लिबास में जाकर औचक निरीक्षण कर डायल 112 सेवा पर तैनात पुलिस कर्मियों की कार्यप्रणाली की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश देते है ।



No comments:

Post a Comment