*करनाल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, महिला के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझा आरोपी को किया गिरफ्तार,*
सलाम खाकी न्यूज़
6 नवंबर 2021 जिला पुलिस करनाल के थाना सेक्टर 32/33 की पुलिस टीम द्वारा एक महिला की गला दबाकर हत्या करने की ब्लाइंड मर्डर की हत्या को सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी
हासिल की है। इस वारदात में अज्ञात व्यक्ति ने गला दबाकर महिला की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। इस संबंध में शिकायतकर्ता के बयान पर थाना सेक्टर 32/33 जिला करनाल में मुकदमा न0 620 दिनाक 04.11.21 धारा 302 IPC थाना सै0 32/33 करनाल दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले में त्वरित व प्रभावी कार्रवाई करते हुए प्रबंधक थाना सेक्टर 32/33 निरीक्षक गुरविंदर सिंह व उनकी सहयोगी टीम में एसआई श्याम सुंदर, एसआई श्रीकांत, एसआई राजन, एसआई विकास, मुख्य सिपाही संजय व सिपाही दीपक द्वारा आज दिनांक 6 नवंबर 2021 को हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी *राजेश उर्फ संदेश उर्फ काला पुत्र बीर सिंह वासी गांव साखन जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल किराएदार उत्तम नगर जिला
करनाल* को विश्वसनीय साक्ष्य के आधार पर आज शेखपुरा रोड करनाल से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने उक्त महिला की हत्या किसी मामूली बात को लेकर कहासुनी के चलते रंजिशन वारदात वाली जगह पर बुलाकर रस्सीनुमा चीज से गला दबाकर की थी। आरोपी को कल दिनांक 7 नवंबर 2021 को पेश अदालत करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। दौराने रिमांड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी व हत्या की वारदात में प्रयुक्त सामान को बरामद किया जाएगा।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
......
No comments:
Post a Comment