Advertisement


फतेहाबाद सदर टोहाना पुलिस ने 150 लीटर लाहन व सवा 5 बोतल नाजायज शराब सहित पकड़ी अवैध शराब की चलती भट्टी,


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 29 अक्तूबर। सदर टोहाना पुलिस ने नाजायज शराब निकालने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गश्त के दौरान नजदीक गांव



 इंदाछोई में महेन्द्र सिहं को अवैध शराब की चलती भट्टी सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से सवा 5 बोतल नाजायज शराब, 150 लीटर लाहन व चलती भट्टी का समान बरामद किया है। आरोपी के



 खिलाफ पुलिस ने थाना सदर टोहाना में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की है। गश्त के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि उक्त आरोपी अपने खेत में भट्टी लगाकर नाजायज



 शराब निकाल रहा है। पुलिस ने इस सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम गठीत कर मौके पर दबिश दी और नाजायज शराब निकाल रहे उक्त आरोपी को काबू कर लिया। पुलिस ने नाजायज शराब व लाहन को कब्जा पुलिस में लेकर पुछताछ शुरु कर दी है।  



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


------------------------



No comments:

Post a Comment