कैराना। पुलिस ने चिराग कपूर उम्र करीब 25 साल पुत्र सुनील कुमार नि0 नरेला दिल्ली 110040 जो मानसिक रुप से कमजोर है जिसके माता-पिता चिराग कपूर का इलाज कराने हेतु ग्राम बडा रामडा थाना कैराना जिला शामली मे लाये थे जहा से चिराग कपूर लापता हो गया था जिसकी सूचना थाना कैराना पुलिस को दी गयी व जिसकी गुमशुदगी
थाना कैराना पर दर्ज की गयी थी जिसके सम्बन्ध मे प्रभारी निरीक्षक द्वारा 2 टीम बनाकर चिराग कपूर की तलाश हेतु लगाया था जिसको 6 दिन के अथक प्रयास के दिन बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा व पुलिस टीम द्वारा यमुना बन्धे से सकुशल बरामद किया गया । चिराग कपूर को उसके रिश्तेदार समुन्द्र सिंह नि0 नरेला दिल्ली -110040 मो0न0- 9810129527 व अरुण कुमार नि0 नरेला दिल्ली- 110040 मो0न0- 9810294007 के सुपुर्द किया गया । चिराग कपूर के परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद किया गया
@Salam Khaki
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment