Advertisement

दुकानदार पर गोली चलाने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार ।

 


8 सितम्बर 2021 को मन्दीप वासी डाबर कालोनी भिवानी ने एक शिकायत दर्ज करायी थी कि वह तोसाम बाईपास भिवानी में फास्ट फूड की दुकान करता है।रात के समय तीन युवक उसकी दुकान पर आए और कुछ सामान खरीदा ।जब सामान के रूपये मांगे तो झगड़ा करने लगे और जान से मारने की धमकी दी।और गोली चला दी। पुलिस ने मामले मे संबंधित धाराओं के तहत मामला  दर्ज किया था।

अभियोग में कार्रवाई करते हुए थाना शहर भिवानी के अंतर्गत  पुलिस चौकी अनाज मंडी के इंचाजॆ सहायक उप निरिक्षक सज्जन  कुमार जी उपरोक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

आरोपी की पहचान सोहन पुत्र मदन सिंह वासी जीतू वाला जोहड़ भिवानी के रूप में हुई है।



जांच इकाई द्वारा आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल किया गया।आरोपी से एक देशी पिस्तौल भी बरामद किया गया है। जांच इकाई द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपी बताया कि 3 वर्ष पहले उसके पिताजी  पर गोली चलाई गई थी और 14अगस्त 2021 को उसके चाचा के लड़के पर गोली चलाई गई थी। जिसका बदला लेने के लिये उसने अपने साथियों के साथ मिलकर शिकायत कर्ता पर गोली चलाई थी। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय ने जिला कारागार भेजने के आदेश दिए है।

 सलाम खाकी रिपोर्ट  भिवानी।



No comments:

Post a Comment