सिरसा-09 अक्तूबर..........पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के 38 वें जन्म दिवस पर पुलिस लाइन सिरसा के प्रांगण में पौधा रोपण कर जन्मदिवस मनाया गया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन की धर्मपत्नी एंव फरीदाबाद एनआईटी डीसीपी डॉ.अंशु सिंगला ने 151 विभिंन प्रकार के पौधे भेंट किए । स्वयं पुलिस अधीक्षक,उनकी धर्मपत्नी डॉ.अंशु सिंगला,माता श्रीमती ममता जैन,बेटी अंबिका तथा उनके साथ आए डॉ.मनदीप गर्ग उनकी पत्नी डॉ.शालू तथा मनदीप के पिता सोहन लाल ने पुलिस लाइन के प्रांगण में पौधा रोपण किया ।
इस अवसर पर डॉ.अर्पित जैन व उनकी धर्मपत्नी डॉ. अंशु सिंगला ने कहा कि जन्मदिवस व शादी की वर्षगांठ जैसे उत्सवों को सादगी से मनाकर हमें अधिक से अधिक पौधा रोपण करना चाहिए । जन्मदिन को हम में से ज्यादातर लोग या तो होटल-रेस्टोरेंट में पार्टी करते है,या घर पर फैमिली गेट-टुगेदर करके इसे मनाते है । लेकिन क्या कभी आपने अपने जीवन के इस खास दिन को ऐसे अंदाज से मानाने की सोची है जो इस प्रकृति के लिए किसी रिटर्न गिफ्ट की तरह हो । उन्होंने कहा कि पौधों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है तथा प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधा रोपण करना चाहिए । उन्होंने कहा कि शुद्ध ऑक्सीजन व पर्यावरण संतुलन के लिए पौधों रोपण अति आवश्यक है । पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन व डॉ.अंशु सिंगला ने बताया कि पौधा रोपण के साथ-साथ पौधे की उचित देखभाल करना भी जरुरी है । उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे हमें न केवल ऑक्सीजन देते है बल्कि तमाम प्रकार के फल-फूल,जड़ी-बूटियां व लकड़ियां आदि भी देते है घर के आसपास पौधा रोपण करने से गर्मी, भू क्षरण, धूल आदि की समस्या से बच सकतें । इस अवसर पर उपस्थित अनेक पुलिस कर्मियों ने भी पौधा रोपण में भाग लिया ।
No comments:
Post a Comment