Advertisement


 

इंटरनेट व सोशल मीडिया का प्रयोग करते समय विशेष सावधानी बरतें युवा वर्ग: एसपी राजेश कुमार

फतेहाबाद पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान, गांधी विद्या मंदिर स्कूल में सेमिनार का आयोजन



सलाम खाकी न्यूज़



फतेहाबाद, 08 अक्तूबर। वर्तमान समय में ऑनलाइन शिक्षा का महत्व काफी बढ़ गया है। विद्यार्थी वर्ग अपनी शिक्षा सम्बंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए इंटरनेट का प्रयोग करते हैं लेकिन इंटरनेट का प्रयोग करते समय विद्यार्थियों को पूरी सावधानी बरतनी चाहिए।



 ऑनलाइन रहकर कैसे हम अपनी स्टडी को इम्प्रूव कर सकते हैं, विद्यार्थियों का यही लक्ष्य होना चाहिए। यह बात पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने फतेहाबाद पुलिस ने साइबर जागरूकता को लेकर शुरू किए गए अभियान के



 दौरान मिनी बाईपास स्थित गांधी विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित सेमिनार को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही। स्कूल के प्राचार्य ने एसपी का स्वागत किया। सेमिनार में विद्यार्थियों को संबोधित करते



 हुए एसपी श्री राजेश कुमार ने कहा कि आजकल हर प्रकार के कार्य ऑनलाइन होने लगे हैं। शिक्षा से लेकर वित्तीय लेन-देन तक सब ऑनलाइन हो गया है लेकिन इस दौरान हमारे द्वारा बरती गई थोड़ी-सी लापरवाही



 का फायदा उठाकर कुछ लोग साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे अपराधों से बचने के लिए हमारे जागरूक होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट का प्रयोग करते समय हमें किसी भी अनवेरिफाइड साइट या लिंक पर नहीं जाना चाहिए। कई बार अपराधी लिंक भेजकर या किसी वेबसाइट पर पैसों का लालच देकर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं। उन्होंने कहा कि आजकल युवा वर्ग सबसे ज्यादा सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। खासकर फेसबुक, इंस्टाग्राम या अन्य



 सोशल मीडिया साइट्स का इस्तेमाल करते समय हमें किसी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजी गई फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार करने से बचना चाहिए। अक्सर देखने में आया है कि कुछ लोग आपके किसी दोस्त की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पैसों की डिमांड करते हैं, ऐसे लोगों से हमें बचकर रहना चाहिए। सेमिनार में जिला पुलिस के साइबर विशेषज्ञों द्वारा साइबर अपराधों से बचाव को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से विद्यार्थियों को जानकारी दी।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 








...…...

No comments:

Post a Comment