Advertisement

वन्य जीव तस्कर गैंग गिरफ्तार


वर्षों पहले विलुप्त हुए प्रजाति के वन्यजीव पैंगोलिन की तस्करी करने वाले गैंग का बिजनौर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।पुलिस ने पैंगोलिन नामक प्रजाति के 1 वन्य जीव को बरामद किया है। गैंग में 15 लोग शामिल है सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

गैंग में एक बिहार का रहने वाला एसटीएफ का जवान भी है जो 1 महीने की छुट्टी पर आया हुआ था फिलहाल पुलिस ने तस्करी करने वाले गैंग के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बता दें कि बिजनौर के नगीना देहात थाना क्षेत्र के टांडा माईदास इलाके में वन्यजीव तस्कर गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।जो घने जंगलों से पैंगोलिन नामक प्रजाति के एक जीव को तस्करी के लिए पकड़ा गया था मुखबिर की सूचना पर बिजनौर स्वाट टीम व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में तस्करी करने वाली पूरी गैंग को गिरफ्तार कर लिया।

जिनके पास से पैंगोलिन नाम जीव को बरामद किया है एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पैंगोलिन बहुत वर्षों पहले विलुप्त हुई प्रजाति का एक जीव है जो विदेश में लगभग चार करोड़ की कीमत में बेचा जाता है।

विदेशी लोग कई बीमारियों के लिए इसकी दवाई  सप्लाई करते हैं तस्करी करने वाली गैंग में एक बिहार का रहने वाला एसटीएफ का जवान भी है

जो 1 महीने की छुट्टी पर आया हुआ था फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है। बाईट- धरमवीर सिंह एसपी बिजनौर, सलाम ख़ाकी न्यूज़ बिजनोंर, उत्तरप्रदेश से पत्रकार साजिद हुसैन की रिपोर्ट।

@Salam Khaki News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment