सिरसा- 05अक्तूबर........आज की इंटरनेट की दुनिया में हर व्यक्ति कंप्युटर व मोबाइल से जुड़ा है औऱ हर व्यक्ति की जॉब व पढाई मोबाइल व कंप्युटर व तकनीकी संसाधनों से जुड़ गई है कुछ अपराधिक किस्म के लोग लोभ लालच का झांसा देकर ऑन लाइन साइबर क्राइम को अंजाम देते है जिससे हमें सावधान व अलर्ट रहने की जरुरत है ।
उक्त विचार इंस्पेक्टर मंजू सिंह व यातायात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बहादुर सिंह ने संयुक्त रुप से शहर के महिला तकनीकी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं व स्टाफ को संबोधित करते हुए व्यक्त किए । इस अवसर पर उपस्थित छात्राओं को साइबर के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए साइबर अपराधों से सचेत किया ।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की फ्रॉड व फर्जी कॉल या संदेश आने पर पुलिस को तुरंत सूचित करें । इस अवसर पर इंस्पेक्टर बहादुर सिंह ने भी छात्राओं व कॉलेज स्टाफ को ट्रैफिक नियमों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की और ट्रैफिक नियमों की पालना करने का आग्रह किया । इस अवसर पर इंस्पैक्टर मंजू सिंह ने महिला तकनीकी कॉलेज में उपस्थित छात्राओं व कॉलेज स्टाफ को नशे के खिलाफ भी जागरुक किया और कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इसे जड़मूल से खत्म करने के लिए समाज के सभी वर्गो को आगे आना होगा ताकि नशामुक्त समाज की स्थापना की जा सके ।
उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालो की सुचना बेखौफ होकर एंटी ड्रग्स टोल फ्री नंबर 1800-120-7229 पर दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सके इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 88140-22600 पर नशा बेचने वालों की सूचना व्हाट्सएप व एसएमएस के माध्यम से भी दे सकते हैं । इस अवसर पर इंस्पेक्टर मंजू सिंह ने महिलाओं के विरुध होने वाले अपराधों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि महिलाओं को सचेत रहने की जरुरत है । उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है । इंस्पैक्टर मंजू सिंह ने कहा कि कोई भी महिला पुलिस सहायता के लिए महिला हेल्पलाइन 1091 पर डायल कर सकती है ।
No comments:
Post a Comment