फतेहाबाद पुलिस ने साईबर अपराधों से बचाने व जागरुकता को लेकर शुरू किया अभियान
सलाम खाकी न्यूज़
फ़तेहाबाद, 05 अक्टूबर। संचार क्रांति के साथ ही साइबर अपराध भी तेजी से बढ़ रहा है। इससे बचने के लिए लोगों का जागरूक होना बेहद जरूरी है। इसी को लेकर फतेहाबाद पुलिस द्वारा अक्टूबर माह में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। हरियाणा पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार शुरू किए गए इस अभियान के तहत जिला पुलिस द्वारा आमजन को साईबर अपराधों से बचने को लेकर जागरूक किया जाएगा।
इसके लिए जिला पुलिस द्वारा एडवाजरी भी जारी की गई है। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने बताया कि आज की इन्टरनेट की दुनिया में हर व्यक्ति कम्प्यूटर और मोबाइल से जुड़ा है। उसकी जॉब, शिक्षा और वित्तीय लेन-देन मोबाइल व कम्प्यूटर तकनीकी संसाधनों से जुड़े हुए है। ऐसे में लोगों की थोड़ी-सी लापरवाही साइबर क्राइम को बढ़ावा देती है। उन्होंने कहा कि आज की इस इंटरनेट की दुनिया में कुछ लोग इसी लापरवाही का फायदा उठाकर ऑनलाईन साईबर क्राईम को अन्जाम देते है। इससे बचने के लिए हमें सावधान और अलर्ट रहने की जरुरत है। उन्होंने बताया कि हमें अपने कम्प्यूटर और मोबाइल के सॉफ्टवेयर को समय-समय पर अपडेट करते रहना चाहिए क्योंकि देखने में आया है कि हैकर्स अक्सर कई तरीकों से आपके फोन का डेटा चोरी कर लेते हैं और फिर उसका गलत इस्तेमाल करते हैं। बैंक अधिकारी बनकर व लॉटरी लगने के नाम पर बैंक अकाऊंट बारे जानकारी लेकर ठगी की शिकायतें बढ़ रही है, जिन्हें लोगों की जागरूकता से ही रोका जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे मोबाइल या कम्प्यूटर से वित्तीय लेन-देन करते समय ओटीपी व अन्य जानकारियां किसी से सांझा न करें और ना ही किसी अनवेरिफाइड लिंक पर क्लिक करें। सोशल मीडिया का प्रयोग करते समय भी विशेष सावधानी बरतें और अनजान लोगों के साथ निजी जानकारी साझा ना करें । एसपी ने बताया कि साईबर जागरूकता को लेकर जिला में विभिन्न स्कूलों, कालेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों में अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगर किसी के साथ किसी भी प्रकार का साईबर अपराध होता है तो इसकी शिकायत नेशनल साईबर क्राईम पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर दर्ज करवायें या नजदीक पुलिस चौकी या पुलिस स्टेशन पर अपनी शिकायत दर्ज करवायें।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.....
No comments:
Post a Comment